84 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव, 213 का इंतजार

ग्वालियर.। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मानते हुए जिन 84 लोगों की जांच के लिए नमूने भेजे गए थे, उनमें से सभी के नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अब तक कुल एक हजार 668 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 1353 नमूनों की जांच निगेटिव प्राप्त हुई है। जबकि 94 नमूनों में जांच की आवश्यकता नहीं पाई गई है। इसके साथ ही 213 नमूनों की जांच आना अभी शेष । 


जांच रिपोर्ट में सभी को कोरोना निगेटिव आया है। लेकिन रिपोर्ट में वह संदिग्ध शामिल नहीं है, जो कोरोना संक्रमित मरीज मुबारक हुसैन के सम्पर्क में आए थे। मुबारक के सम्पर्क में रहे लोगों के नमूने डीआरडीई को गत दिवस भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट सम्भवतः आज आएगीइधर अब तक 7 हजार 242 संदिग्ध व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। होम क्वारेंटाइन किए गए कुल व्यक्तियों में से 4 हजार 240 व्यक्तियों का क्वारेंटाइन समय भी पूरा हो गया है। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए 3 लाख 45 हजार 413 व्यक्तियों की मेडिकल स्क्रीनिंग भी की गई है। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में कुल 8 लोगों को कोरोना का संक्रमण सामने आया था। इनमें से 6 मरीजों को उपचार होने के पश्चात निगेटिव रिपोट प्राप्त होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी कर घर भेज दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...