ऑनलाइन शिविर आज

ग्वालियर.। हैप्पीनेस एंड अवेयरनेस मिशन क्लब,आनंद संस्थान की ओर से 29 अप्रैल को निःशुल्क ऑनलाइन कोरोना जागरूक शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर समाजसेवी स्वर्गीय ठाकुर खलक सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कुसुम सिंघल सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। सभी यूजर्स मानव अधिकार आयोग मित्र अंशुमान शर्मा के मोबाइल नंबर 98270-44509 व वरिष्ठ समाजसेवी साधना शांडिल्य 6261430081 पर मैसेज कर सकते हैं। शिविर 12 बजे से 1 बजे तक चलेगा। स्प्रिंग फैक्ट्री में संक्रमण


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...