आदर्श नगर में एक ही परिवार के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, तीन गलियां सील


दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आदर्श नगर इलाके में LNJP अस्पताल की महिला डायटीशियन समेत एक ही परिवार के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मामला मजलिस पार्क का है, जहां की तीन गलियों को सील कर दिया गया है.


बताया जा रहा है कि परिवार की एक महिला सदस्य LNJP अस्पताल में डायटीशियन है. हाल में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद परिवार के 10 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.वहीं, खेत्रपाल नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है.


दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 58 साल की महिला को RML अस्पताल में एडमिट कराया गया है. घर के 6 सदस्यों को क्वारनटीन किया गया है. वहीं, खेत्रपाल नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...