आईटीआई के छात्र ने फांसी लगा दी जान

ग्वालियर । आईटीआई के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। गले में रस्सी बांधने से पहले उसने रूमाल बांधा जिससे जूट की रस्सी उसे चुभेन। घटना शनिवार दोपहर क्षत्रीय नगर पुरानी छावनी की है। घटना का पता उस समय लगा जब छात्र का भाई शिवपरी से लौटा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर खुदकुशी के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। शिवपुरी निवासी रत्नेश (24) पुत्र नीरज तिवारी आईटीआई का छात्र है। अभी हाल में वह पुरानी छावनी स्थित क्षत्रीय नगर में किसी धाकड़ के मकान किराए पर रहता है। साथ में उसके भाई भुवनेश तिवारी, रजनीश तिवारी भी रहते हैं। पुलिस को घटना स्थल पर कोई सुसाइड बहुत नोट नहीं मिला है। पुलिस ने रूम से छात्र भुवनेश का मोबाइल निगरानी में लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...