ग्वालियर. जिले में पिछले चार दिन में लगातार दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के जिला प्रशासन व पुलिस ने सख्त रुख अपनाने का निर्णय लिया है। यद्यपि यह दोनों मरीज दूसरे राज्यों से ट्रक में बैठ कर आए थे। किन्तु उनका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। इसी के चलते जहां प्रशासन द्वारा शहरवासियों को खाद्य सामग्री की खरीद के लिए छूट की सीमा बढ़ाई जा रही थी। उसे अब वापस लेते हुए सभी किराना व राशन की थोक एवं खेरीज की दुकानें शुक्रवार को प्रतिबंधित की गई हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की होम डिलेवरी पर भी रोक लगा दी गई है। यह आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें