आज और कल रविवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी खेरिज किराना दुकानें

हनुमान चैराहा जीवाजीगंज स्थित सिमइयां की थोक दुकानें भी खुलेंगी


ग्वालियर । आमजन की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने खेरीज, किराना की दुकानों को दो दिन के लिए छूट दी है। यह छूट 25 एवं 26 अप्रैल को 11-11 घंटे की रहेगी। जबकि थोक किराना एवं मेडिकल की दुकानों को प्रतिबंधित किया है। इसके साथ ही पीडीएस की दुकानें एवं सीएससी सेन्टर भी बंद रहेंगे। वहीं रमजान को देखते हुए हनुमान चौराहा की थोक सिमइयां दुकानों को भी दो दिन की छूट दी गई है। इस संबंध में जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र में सभी पीडीएस दुकानें, थोक मेडिकल, थोक किराना,  सीएससी सेन्टर पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा खेरीज किरानें की दुकानें 25 व 26 अप्रैल की सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगे। साथ ही सभी एटीएम भी खुलेंगे। इधर हनुमान चौराहा जीवाजीगंज स्थित सिमइयां की  थोक दुकाने भी खुलेंगी। लेकिन दुकानदार सीधे ग्राहकों को सामान नहीं बेच सकेंगे। जिलाधीश ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि उक्त छूट अनुभाग डबरा एवं ग्वालियर के कन्टोमेंट जोन में लागू नहीं होगी। -


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...