रविवार, 26 अप्रैल 2020

आज भी खुलेंगी खेरीज किराना दुकानें


ग्वालियर। जिला प्रशासन द्वारा खेरीज किराना दुकानों को दो दिन के लिए 11-11 घंटे खोले जाने की छूट रविवार 26 अप्रैल को भी जारी करेगी। शनिवार को दिन भर किराना दुकानों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खरीदारी की। इसीलिए इसे रविवार को भी जारी रखा जाएगा। वहीं केन्द्र सरकार द्वारा आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य दुकानों के खोले जाने के आदेश को लेकर असमंजस अभी भी बरकरार है। क्योंकि इस तरह के आदेश प्रदेश और ग्वालियर जिले में लागू नहीं किए गए हैं। इसके अलावा दूध, ब्रेड, अण्डा, मेडिकल, पेट्रोल पम्प को लेकर गत दिवस जारी किए गए आदेश यथावत रहेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

डॉ अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौपा

ग्वालियर 8 अप्रैल । दलित आदिवासी महापंचायत के चार सदस्यी प्रतिनिधी मंडल ने ग्वालियर के चंद्रवदनी नाका झांसी रोड पर स्थित शासकीय डॉक्टर अंबेड...