आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है तबलीगी जमात का मौलाना साद

तबलीगी जमात का मुखिया मौलाना साद आज दिल्ली पुलिस के सामने पेश हो सकता है. मौलाना साद का दावा है कि उसका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है और आज वो क्राइम ब्रांच के सामने अपनी रिपोर्ट रखेगा. उसने कहा था कि मैंने क्राइम ब्रांच के कहने पर कोरोना का टेस्ट करवाया था. पेशी से पहले मौलाना साद पर दिल्ली पुलिस ने डॉजियर तैयार कर लिया है.


 


इस बीच सवाल ये उठ रहा है कि मौलाना को मरकज से गायब हुए इतने दिन हो चुके, लेकिन अभी तक उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को लेकर इतना भ्रम क्यों है? माना तो ये जा रहा है कि मौलाना ने जानबूझकर ये भ्रम बनाया हुआ है, क्योंकि जबतक ये साफ नहीं होता कि वह कोरोना संक्रमण का शिकार है या नहीं? तब तक दिल्ली पुलिस भी उसे गिरफ्तार करने से बचेगी.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...