मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

आज नहीं मिलेगा किराना, सिर्फ होगी होम डिलेवरी

ग्वालियर। कोरोना को लेकर जिले में प्रशासन द्वारा बरती जा रही कड़ाई के चलते मंगलवार 28 अप्रैल को सभी थोक एवं खेरीज किराना दुकानें बंद रहेंगे। इसके स्थान पर होम डिलेवरी की सुबह 8 से 12 तक हो सकेगी। इसी तरह थोक मेडिकल स्टोर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक खुल सकेंगे। जबकि दूध, ब्रेड, अण्डा की दुकाने पूर्व में दिए आदेश के तहत सुबह 6 से 9 बजे तक। सब्जी एवं मेडिकली की छूट पूर्व में दिए गए आदेश के अनुसार ही रहेगी। साथ ही जिले के निर्धारित पेट्रोल पम्प पूर्व की तरह ही खुलेंगे। हालांकि यह छूट डबरा व ग्वालियर के हॉट स्पॉट जोन के लिए नहीं रहेगी। इधर जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही छूट में आमजन और दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। जिस वजह से स्वयं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को बाजारों में निकलना पड़ रहा है। इसी तरह जगहजगह भीड को देखकर पुलिस जवान डंडे फटकार रहे हैं।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्याओं को लेकर दलित आदिवासी महापंचायत ने जनसुनवाई में पत्र दिए

  जनजाति कार्य विभाग के प्राचार्य प्रभारी सहायक राकेश गुप्ता को निलंबित करने शासकीय जमीनों को विक्रय पर प्रतिबंध लगाने नगर पालिका डबरा की सम...