आज नहीं मिलेगा किराना, सिर्फ होगी होम डिलेवरी

ग्वालियर। कोरोना को लेकर जिले में प्रशासन द्वारा बरती जा रही कड़ाई के चलते मंगलवार 28 अप्रैल को सभी थोक एवं खेरीज किराना दुकानें बंद रहेंगे। इसके स्थान पर होम डिलेवरी की सुबह 8 से 12 तक हो सकेगी। इसी तरह थोक मेडिकल स्टोर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक खुल सकेंगे। जबकि दूध, ब्रेड, अण्डा की दुकाने पूर्व में दिए आदेश के तहत सुबह 6 से 9 बजे तक। सब्जी एवं मेडिकली की छूट पूर्व में दिए गए आदेश के अनुसार ही रहेगी। साथ ही जिले के निर्धारित पेट्रोल पम्प पूर्व की तरह ही खुलेंगे। हालांकि यह छूट डबरा व ग्वालियर के हॉट स्पॉट जोन के लिए नहीं रहेगी। इधर जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही छूट में आमजन और दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। जिस वजह से स्वयं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को बाजारों में निकलना पड़ रहा है। इसी तरह जगहजगह भीड को देखकर पुलिस जवान डंडे फटकार रहे हैं।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बिजली खपत की दरों में कमी तथा सब्सिडी का दायरा बढ़ाए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश परिसंघ ने मुख्यमंत्री एवं अपर सचिव ऊर्जा विभाग को लिखा पत्र

 मध्यप्रदेश / मीडिया रिपोर्ट में परिसंघ के संयोजक इंजीनियर राहुल अहिरवार द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में हम आधुनिक युग में प्रवेश क...