राशन, दूध, दवा, पेट्रोल व खाद्य पदार्थों को दी छूट
ग्वालियर । किसी चार दिन के लम्बे लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के बाद जिला प्रशासन ने अब रविवार व सोमवार को द्वारा आठ घंटे सुबह 8 से शाम 4 बजे तक जरूरी वस्तुओं के लिए लॉकडाउन में छूट दी है। इस दौरान दवा, राशन, पेट्रोल, जिनके सब्जी सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की लिए दुकानों को खोले जाने का निर्णय लिया हैइससे चार दिन से जिन घरों में उक्त सिंहआवश्यक वस्तुओं की कमी थी, वह इस दौरान पूर्ति कर सकेंगे। किन्तु भीड़-भाड़ इन्सीडेंट किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए। एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी बना कर ही बाजार में खरीदी कर सकेंगे। प्रशासन द्वारा उक्त छूट 6 अप्रैल की रात 12 बजे तक दी गई है। इसके साथ ही सभी एनजीओ, समाजसेवी संस्थाएं आदि जिनके द्वारा खाद्य पदार्थों (भोजन के लिए कच्ची सामग्री/पका हुआ भोजन) सामग्रा/पका हुआ भाजन) का वितरण किया जा रहा है, वह राजीव सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से सम्पर्क कर संबंधित इन्सीडेंट कमांडरर्स के माध्यम से अपने वाहनों द्वारा वितरण कर सकेंगे, लेकिन उक्त वाहन में दो से अधिक व्यक्ति नहीं बैठ सकेंगे। एडीएम किशोर कन्यालय ने घंटे खुलेगा स्पष्ट किया है कि सभी दुकानदार खरीददार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा दुकान पर भीड़ नहीं लगाएंउक्त अवधि समाप्त होने के बाद उल्लंघन की दशा में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे बनाई अधिकारियों ने योजना
जिले में स्थित सभी पेट्रोल पंप सुबह 8 से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। ) जिले में समाचार पत्रों, दूध, ब्रेड, टोस्ट का वितरण दुकान एवं अन्य माध्यमों से सुबह 6 से 9 बजे तक किया जा सकेगा। जिले में किराना व ग्रोसरी से संबंधित सभी (थोक व खेरीज) दुकानें सुबह 8 से शाम 4 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। किराना, ग्रोसरी, मेडीकल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी होम डिलीवर के माध्यम से की जा सकेगी। ) शासकीय उचित मूल्य/पीडीएस की दुकानें सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। टायर की दुकान व ऐसी पंचर जोड़ने की दुकानें जो टायर की दुकान में या उसके पास हैं, वह सुबह 8 से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी। ) नर्सिंग होम एवं प्रायवेट क्लीनिक उक्त प्रतिबंध से मक्त रहेंगे।
यह पेट्रोल पम्प प्रतिबंध से रहेंगे मुक्त
नेशनल हाइवे स्थित सभी पेट्रोल पंप। |
अनुभाग डबरा, भितरवार, घाटीगांव, ग्वालियर ग्रामीण अंतर्गत आने वाले सभी पेट्रोल ।
संस्कृति फिलिंग स्टेशन, कलेक्टर कार्यालय के सामने, ओहदपुर सिटी सेंटर
वैश्य एण्ड मुखर्जी पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन के पास, ग्वालियर
यश ऑटो गोले का मंदिर, ग्वालियर ,
पुलिस वेलफेयर बहोड़ापुर एसएएफ कम्प इन्दू फिलिंग स्टेशन गुड़ा.गुड़ी का नाका लश्कर ग्वालियर
वैश्य एंड मुखर्जी पेट्रोल पंप न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे सिरोल रोड
कोशय पेट्रोल पंप मेला रोड ग्वालियर को नगर निगम के वाहनों में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति हेतु।
शारदा फयूल पंप गोले का मंदिर नगर निगम के वाहनों में पेट्रोल/डीजल की आपूर्ति हेतु। )इंजीनियरिंग सर्विस सेंटर थाटीपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें