आज से इन तीन स्थानों पर सप्लाई होगी सब्जी

मेला ग्राउण्ड रेस कोर्स रोड
दशहरा मैदान थाटीपुर
स्काउट गाइड मैदान गोरखी


इन स्थानों पर जल्द होगी शुरूआत
रामलीला मैदान मुरार, इंटक मैदान हजीरा, पिंटो पार्क मुरार, आनंद नगर वीनस स्कूल के सामने, बरार समाज सामुहिक भवन तिलक नगर, पालीटेक्निक कालेज वीडियो कोच बस स्टैंड एसआर मेमोरियल के पास तिघरा रोड


ग्वालियर । जिला प्रशासन और सब्जी व्यापारियों के बीच चल रही बैठकों के बाद अंततः रविवार को जिला प्रशासन ने शहर के अलग-अलग 10 चुनिंदा स्थानों पर बड़ी मंडियां संचालित करने की छूट दे दी है। इन अस्थाई मंडियों से हाथ ठेला वाले एवं हॉकर सब्जी खरीदकर बाजारों, कॉलोनियों, गलियों तक जाकर बेच सकेंगे। सीधे कृषक भी आम उपभोक्ताओं को सब्जियां बेच सकते हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने सब्जियों की दरें भी निर्धारित कर दी हैं, जो अस्थाई मंडियों पर चस्पा रहेंगी तथा ठेला एवं हॉकर्स को भी निर्धारित दरों पर ही सब्जी बेचना होगी अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी निर्देशित किया है कि सब्जी विक्रय के दौरान 1 से 2 मीटर का फासला रखा जाए, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सके। इसका पालन करना भी अनिवार्य होगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...