शनिवार, 18 अप्रैल 2020

अब नई तारीख के लिए आने लगे फोन, कब से होगी बुकिंग

 ग्वालियर। लॉकडाउन की सीमा बढ़ते ही 15 अप्रैल से टेनों के चलने की आस लगाए बैठे लोगों की अब धड़कन बढ़ गई है। इस बीच विभिन्न ट्रेनों में टिकट का आरक्षण करा चुके लोग फोन कर रहे हैं। साथ ही लॉकडाउन के चलते पिछले एक महीने से फंसे लोग रेलवे की वेबसाइट भी डेली सर्च कर रहे हैं। यहां बता दें कि रेलवे ने ट्रेनों की टिकट बुकिंग फिलहाल तीन मई तक बंद कर दी है। इस बीच पैसेंजर रिजर्वेशन काउंटर और अनरिजर्व टिकट बुकिंग को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। अब लोग इसी को लेकर परेशान हैं कि तीन मई के बाद की बुकिंग कब शुरू हो रही इसी को लेकर परेशान है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पोप फ्रांसिस के लिए झुका तिरंगा

  ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज  3  दिन के लिए झुका देखकर  मैं भ्रम में पड़ गया हूँ  कि  भारत को हिन्द...