मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

अब पेरिस के पानी में मिला कोरोना वायरस, 27 में से चार सैंपल पॉजिटिव

पेरिस. दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के बारे में जितनी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके उतने ही डरावने परिणाम देखने को मिल रहे हैं. इस बीच फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) के पानी में कोरोना वायरस का पता चला है. हालांकि राहत की बात यह थी कि यह पानी पीने योग्य नहीं था. वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना के बेहद बारीक निशान (Minuscule traces) पानी में देखने को मिले हैं. हालांकि वैज्ञानिकों ने ये भी साफ कर दिया है कि इससे पीने के पानी में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.वैज्ञानिकों ने बताया कि जिन पानी का सैंपल लिया गया है. वह पीने के लिए उपयोग में नहीं लाए जाते हैं. ये पानी सीन नदी और नहर से लिया गया है. इस पानी का उपयोग शहर की सड़कों को साफ करने के लिए और पार्क और बगीचों में पानी डालने के लिए किया जाता है. कोरोना वायरस का पता लगने के बाद अब इस पानी की सप्लाई को पूरी तरह से रोक दिया गया है. ब्‍लाउल ने बताया पानी के खतरे के बारे में रीजनल हेल्‍थ एजेंसी को बता दिया गया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कलेक्ट्रेट परिसर में अग्नि दुर्घटना

कलेक्टर तत्काल मौके पर पहुंची,जांच के दिये आदेश  ग्वालियर 20 मार्च ।  कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण अग्नि दुर्घट...