गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

अब तक 6 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं कि हुई खरीदी

लगभग 300 कृषकों के गेहूं का हुआ उपार्जन
गुना | जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रबि विवरण वर्ष में शासन के निर्देशानुसार गत दिवस 15 अप्रैल 2020 से  जिले के समस्‍त 67 खरीदी केंद्रों में प्रारंभ हो गया है।  जिले में दो दिवस में 299 कृषकों का 6404  क्विंटल गेहूं खरीदी केंद्र में उपार्जित हुआ है। इसमें 15 अप्रैल 2020 को 67 कृषकों का  1554  क्विंटल एवं आज दिनांक 16 अप्रैल 2020 को 232 कृषकों का 4850 क्विंटल उपार्जित गेहूं शामिल है।   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर्जे

  और मुल्क में होली भी हो गयी और जुमे की नमाज  भी लेकिन ग़ालिब के पुर्जे नहीं उड़े। ग़ालिब ने खुद लिखा था -  था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर...