सोमवार, 27 अप्रैल 2020

अग्रवाल समाज ने मजदूरों को भोजन वितरण किया


ग्वालियर। कोरोना वायरस आपदा पर आज अग्रवाल परिचय सम्मेलन ने गोले के मन्दिर पर पत्थर का कार्य करने वाले एवं ग्वालियर व्यापार मेला में बाहर से रुके हुए मजदूरों को भोजन वितरण किया,इस सेवा कार्य में राजेश ऐरन अध्यक्ष एवं सहयोगि सतीश चंद बंसल, किशन गोयल, पवन अग्रवाल, श्रीमती सुनीता बंसल नीलम शाह मालती गोयल, मीनू जैन, मीरा अग्रवाल ,थी, अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा उ मई तक भोजन वितरण जारी रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सोना ले जा रे ,चांदी ले जा रे

  दुनिया में सोना और चांदी हिरणी की तरह कुलांचें भर रहा है। कुलांचे इसलिए भर रहा है क्योंकि दुनिया का वातावरण कुलांचें भरने के अनुरूप है। यद...