ग्वालियर। केंद्रीय कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के आग्रह एवं संकल्प के साथ श्री हनुमान जी दंदरौआ धाम के सानिध्य तथा श्री श्री 1008 रामदास महाराज के मार्गदर्शन व संरक्षण में 11 प्रकांड विद्वानों द्वारा कोरोना से निव्रती हेतु वैदिक अनुष्ठान का श्री गणेश किया गया है जो कि हनुमान जयंती तक अनवरत जारी रहेगा। वर्तमान में कोरोना जो कि एक विभीषिका का रूप लेकर समूचे जगत, जनमानस के बीच संकट का रुप धारण कर चुकी है, ऐसे विपरीत समय मे वेद शास्त्रों में वर्णित व्यवस्थाओं व समाधानों के अनुसार समय समय पर ऋषि मुनिओ द्वारा इस प्रकार के अनुष्ठान, जप तप के प्रयोगों द्वारा बचाव करते हुए जनसामान्य एवं जीव जगत को राहत पहुचाने के सफल प्रयोग किये जाते रहे है। यह कार्यक्रम भी उसी श्रृंखला का अति आवश्यक भाग है, जो सन्त समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है यह विचार श्री महाराज जी दंदरौआ धाम द्वारा व्यक्त किया गयाअनुष्ठान करते हुए महत पहुंचा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें