अनुमत्य मदों के अलावा अन्य बजट शीर्षों से भुगतान नहीं करने के निर्देश

दतिया | आयुक्त कोष एवं लेखा ने अनुमत्य मदों के अलावा अन्य बजट शीर्षों से भुगतान नहीं करने के संबंध मं  सभी कोषालय अधिकारियों तथा उप कोषालय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि अनुमत्य मदों के अलावा किसी भी अन्य बजट शीर्ष में प्राप्त देयकों को स्वीकार एवं पारित नहीं किया जाए। इसका पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी देयकों के परीक्षण से जुड़े लिपिक, सहायक कोषालय अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी/उप कोषालय अधिकारी की होगी। सभी आहरण अधिकारियों को इन निर्देशों से अवगत कराए जाने तथा अन्य मदों से संबंधित देयक कोषालय को प्रेषित नहीं किए जाने संबंधी निर्देशों से अवगत कराने के लिए कहा गया है। निर्देशों के बावजूद यदि कोई आहरण एवं संवितरण अधिकारी ऐसे देयक प्रेषित करता है तो जिला कलेक्टर के ध्यान में लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल

  लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे  पूर्व मंत्री श्री पवैया के निवास पर भी गोवर्...