अशोकनगर जिले की पहली कोरोना पॉजिटिव महिला निकली ईसागढ़ में, भोपाल में हुई मौत

अशोकनगर. जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सोमवार को सामने आया। ईसागढ़ के बस स्टैंड के पास किराए के एक मकान में रहने वाली महिला की भोपाल में मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। प्रशासन ने ईसागढ़ को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर वहां की पारस गली और सदर बाजार को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। महिला के जिले में कोरोना संक्रमित पाए जाने का ये पहला मामला है। जिला प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया। संक्रमित युवक के घर के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को निषेध घोषित कर दिया है। शहर को बफर जोन बना दिया है।


स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम दीपक सिसौदिया ने बताया कि बरोदिया निवासी और हाल निवासी पुराना बस स्टैंड की 45 साल की महिला की मौत भोपाल में हुई है। महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद जिले में हड़कंप मच गया। महिला के परिजनों को खोजने प्रशासन की टीम बरोदिया पहुंची जहां से ईसागढ़ रहने की जानकारी मिली। ईसागढ़ में महिला जिस क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी उसके आसपास के एरिया को सील कर दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...