ग्वालियर.। कोरोना संदिग्ध युवक जयारोग्य अस्पताल से लघुशंका के बहाने फरार हो गया। अस्पताल प्रबंधन को युवक के भागने की भनक लगी तो सुरक्षा गार्डों को तलाशी में लगाया। गार्डों ने उसकी तलाश कर पकड़ लिया। पकडे गए युवक को पुलिस ने घायल हालत में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया था।
पुलिस कन्ट्रोल रूम से बीती रात डेढ बजे के करीब प्वाइंट मिला कि चिरवाई नाका पर युवक घायल हालत में सड़क पर जा रहा है। सूचना मिलते ही 100 डायल ने युवक को पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम शाफीन यामीन पठान पुत्र मोहम्मद पठान निवासी एकता कॉलोनी सरत बताया। शाफीन ने पुलिस को बताया कि वह अलीगढ़ से ट्रक पर बैठकर आया था। पुलिस को देखकर ट्रक से कूद गया था, जिस कारण वह घायल हो गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद शाफीन को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करा दिया। बताया गया है कि शाफीन अस्पताल से लघुशंका जाने के बहाने भाग गया। शिवपुरी लिंक से युवक को जयारोग्य सुरक्षा अधिकारी शैलेन्द्र राजावत और उनकी टीम ने पकड़ लिया। शाफीन पर अब हर समय अस्पताल प्रबंधन नजर बनाए हए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें