बुधवार, 15 अप्रैल 2020

बाहर के शहरों से ट्रक में छिपकर आए 9 लोग, प्रवेश करते ही पुलिस ने पकड़ा 

ग्वालियर। बाहर के शहरों से लोग अब ट्रकों में छिपकर शहर लौट रहे है। सोमवार को ट्रक में छिपकर आ रहे 9 लोगों को शहर की सीमा पर पकड़ा गया। इन सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है। हेल्थ टीम ने मंगलवार को इन सभी के सैंपल भी लिए है। यह लोग पुणे व बनारस से आ रहे थे। इसके अलावा आगरा की टाइल्स फैक्ट्री में कारने वाले 11 मजदूरों पैदल चलकर मुरार बारादरी के पास पहुंचे जहां रात में पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की। यह सभी छतरपुर से 10 किमी दूर बड़ामलहरा गांव के निवासी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

होलाष्टक आज 6 मार्च से चालीस दिनों तक नहीं होंगे विवाह, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य

कहते हैं किसी शुभ कार्य की शुरुआत शुभ मुहूर्त में करना चाहिए क्योंकि किसी बड़े कार्य जैसे गृह प्रवेश और विवाह करने में जीवन की पूरी पूंजी लग...