बाहर से आएं. तो तत्काल दें 104 पर जानकारी

ग्वालियर। देश में फैले कोरोना संक्रमण के चलते ऐसे व्यक्ति जो बीते दिनों किसी देश, राज्य अथवा अन्य जिलों से ग्वालियर पहुंचे हैं ऐसे व्यक्तियों को शहर में एंट्री लेते समय ही शहर में आने की सूचना हेल्पलाइन नंबर 104 के साथ ही स्थानीय प्रशासन को देने के साथ ही पन्द्रह दिनों के लिए स्वयं को होम क्वारेंटाइन में रखना होगा। जानकारी छिपाने वालो के खिलाफ प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई करेगा। शहर में अभी तक जो चार लोग कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव पाए गए है। ये सभी लोग देश के उन शहरों की यात्रा कर लोटे हैं जहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अधिक है, साथ ही एक पॉजीटिव महिला मरीज जो कि हाल में का शामिल होने गई थी. जिस कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य लोग भी कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। शहर के बाहर से लोगों द्वारा लाए जा रहे इस कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के नोहर लिा जिला पशासन ने जिले के वाटा ये आने वाले लोगों का शहर में प्रवेश नहीं हो इसे लेकर अन्य जिलों से जोड़ने वाली सभी सीमाएं सील कर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...