बाथरूम में छिपा दुष्कर्म का आरोपी, पकड़ा

ग्वालियर। घर बुलाकर छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरवाई थाना पुलिस ने उसके घर से दबोच लिया है। पुलिस के आने का पता चलते ही आरोपी अपने घर के बाथरूम में छिप गया था, लेकिन सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने तालाशी ली और आरोपी को दबोच लिया। पकडे गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय पेश में किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी गिरवाई शत्रुघ्न मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुस्कान फैक्ट्री के पास रहने वाली 16 वर्षीय 11 वीं कक्षा की छात्रा है। कुछ समय पूर्व उसकी पहचान पड़ोस में रहने वाले शनि परिहार से हुई और उनके बीच बातचीत व दोस्ती हो गई। इसके बाद वे एक दूसरे के  घर आने जाने लगे। दो दिन पहले शनि ने छात्रा को बुलाया उस समय उसके घर पर कोई नहीं था। यहां पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर उसने मुंह खोला तो वह उसे व उसके परिजनों को जान से मार देगा।


पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। लेकिन आरोपी घर में कहीं नहीं मिला। आरोपी के ना मिलने पर पुलिस ने मुखबिर को कॉल लगाया तो उसने विश्वास से कहा कि आरोपी कुछ समय पूर्व आया है। इस पर पुलिस ने एक बार फिर से तलाशी ली और बाथरूम का दरवाजा खोला तो आरोपी अदर छिपा हुआ था। आरोपी को दबोचकर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...