बाथरूम में रखी 11 पेटी शराब पुलिस ने पकड़ी

ग्वालियर। अवैध शराब बेच रहे एक तस्कर को हजीरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिरला नगर असिस्टेंट लाइन से आज सुबह पकड़ा है। जबकि उसका साथी मौका पाकर भाग निकला। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बाथरूम में छिपाकर रखी 11 पेटी देशी शराब जब्त की है।


हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बिरला नगर असिस्टेंट लाइन में एक युवक अवैध शराब बेच रहा है। इसका पता चलते ही सूचना की शराब बन रहा हैइसका पता चलत हा सूचना का तस्दाक के लिए एक जवान से शराब खरीदवाई। ति ही पुलिस टीम के साथ दबिश दी और एक युवक को शराब बेचते हुए दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेन्द्र किरार बताया है। पलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो बाथरूम में देशी शराब की 11 पेटी शराब जप्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...