बहरीन से आया परिवार, पुलिस ने घर में ही कराया क्वारेंटाइन

ग्वालियर। छप्पर वाले पुल पर रहने वाला परिवार फरवरी में बहरीन से लौटा है। इस सूचना पर पुलिस पहुंची। उनके मेडिकल सैम्पल लिए और उन्हें घर में ही आइसोलेट कर दिया है। एएसपी सत्येन्द्र सिंह तोमर के मुताबिक इंदरगंज थाना पुलिस को इत्तला मिली थी कि छप्पर वाले पुल पर रहने वाला परिवार हाल ही में विदेश से लौटा है। इसके बाद तत्काल हरकत में आई पुलिस टीम मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंची। यहां संबंधित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वे दो फरवरी को बहरीन से लौटे हैं। इसके बाद उनका सैंपल कराया गया। उन्हें घर में ही क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...