बैंक खुलने से पहले लग गई लंबी कतारें

ग्वालियर। बैंकों के ताले खुलने से पहले ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। एक सप्ताह से बैंकों में ताले लटके हुए थे जिससे जन-धन खाते से पैसे निकालने के लिए लोग भटक रहे थे और आज बैंक खुलने से पहले ही हितग्राहियों की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थी। बैंकों से पैसे निकालने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे जिसे लेकर बैंक अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर पर किया गया

  ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...