ग्वालियर। सुबह से ही बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं और बैंक खुलते ही लोग अपने खाते में डाले हुए पैसे निकालने पहुंच रहे हैं और पूछ रहे हैं भैया मेरे खाते में देख लो रुपए आए या नहीं, कहा क्योंकि कई दिनों से घर में राशन नहीं होने के चूल्हा बुझा पड़ा है। गैस सिलेंडर भी खत्म हो गया है और नंबर लगाने के बाद डिलेवरी तो आई लेकिन पैसे नहीं थे, इसलिए वापस हो गया इस तरह की गुहार लोग लगाते देखे जा रहे हैं। कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौरान जहां लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। जन-धन खाते में 500-500 रुपए डाले जा रहे हैं। कई खातों में रुपए आ गए हैं जिन्हें निकालने के लिए बैंकों में कई दिनों से भीड़ लग रही है।
आज गुरुवार की सुबह भी शहर की - अधिकांश बैंक और क्योस्क सेंटरों पर भीड़ लगी थी और - बैंक कर्मचारी व अधिकारी कई बार भीड़ में खड़े लोगों को समझाइश दे रहे थे कि वह दूरियां बनाकर रखें, लेकिन भीड़ में शामिल लोग सुनने को तैयार नहीं थे। कहीं-कहीं तो नियमों का पालन किया जा रहा था लेकिन कई जगह नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। जनधन खाते में रुपए आए हैं या नहीं इसके लिए सबसे ज्यादा हितग्राही पहुंच रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें