संभाग आयुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने की समीक्षा
ग्वालियर | कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं इंसीडेंट कमाण्डरों के कार्यों की ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजाबाबू सिंह ने समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल रूम में बुधवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री महिप तेजस्वी सहित प्रशासन, पुलिस आदि विभागों के अधिकारी सहित इंसीडेंट कमाण्डर उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि निजी चिकित्सालयों को निर्देशित किया जाए कि निजी चिकित्सालय ओपीडी को छोड़कर चिकित्सालयों में आने वाले गंभीर मरीजों के इलाज करने से इनकार न करें बल्कि उनका उपचार करें। इसके लिये निजी चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों सहित सूची भी अपडेट रखी जाए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल इनका उपयोग किया जा सके।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजाबाबू सिंह ने बैठक में कहा कि यह देखने में आ रहा है कि बैंक एवं राशन की दुकानों के बाहर लोग एकत्रित हो रहे हैं। अत: संबंधित क्षेत्र के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा इंसीडेंट कमाण्डर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान देने के निर्देश दें तथा बैंकों द्वारा भी अपनी शाखाओं के बाहर सेनेटाइजर के विशेष प्रबंध किए जाएं। श्री राजाबाबू सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जो आदेश जारी किए गए हैं, उनका भी सख्ती के साथ पालन कराया जाए एवं लोगों को अपने घरों में रहने की समझाइश भी दी जाए। उन्होंने इंसीडेंट कमांडरों को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में जो अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जहां ड्यूटी लगाई गई है, वह उस स्थान पर उपस्थित रहकर अपना कार्य करें। इसके लिये उपस्थित पंजी भी संधारित की जाए।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि चिकित्सालय मैनेजमेंट की नई गाइडलाईन के अनुसार कोरोना से संबंधित लोगों को तीन श्रेणियों में रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति ऑनलाइन के साथ नगर निगम के सहयोग से वार्ड बॉयज होम डिलेवरी की जा रही है। इसके लिये पहले अति गरीब लोगों के 15 वार्ड चिन्हित किए गए हैं। पीडीएस के तहत मई माह तक खाद्यान्न का 85 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। जन धन एवं पेंशन राशि घर – घर जाकर बांटने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वारस से निपटने हेतु शासन के निर्देशों के तहत संविदा पर तीन माह के लिये शासकीय सेवकों की सेवायें लेने हेतु कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बैठक में बायोवेस्ट मटेरियल के विनिष्टीकरण की कार्रवाई हेतु की गई व्यवस्था पर चर्चा की गई।
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (71)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1539)
- टीकमगढ़ (648)
- धर्म/ज्योतिष (2083)
- मध्यप्रदेश (149)
- राज्यवार खबरे (4948)
aapkedwar.page
कुल पेज दृश्य
बैंकों के बाहर सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी
Featured Post
संगठन पर्व में सदस्यता अभियान के सक्रिय सदस्यों की होगी भागीदारी - पुष्पेंद्र गुड्डू पाठक।
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़। आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा द्वार...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ / फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़:- थाना पलेरा अंतर्गत निवासरत 18 वर्षीय युवती ने थाना पलेरा मे आकर रिपोर्ट किया कि दिना...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. दीबार पर लिखा चांदसी अस्पताल,अंदर निकला डॉक्टर कोई और टीकमगढ़:- चंदेरा के नजदीकी ग्राम नुना में ...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़:- चंदेरा के नजदीकी ग्राम महेवा चक्र नंबर दो में गोवर्धन पूजा भाई दूज के दिन रतनगढ़ माता...
-
aapkedwar news–अजय अहिरवार टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें