पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के वक्त कही बात
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के चालीसवें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए तो कोरोना वायरस के मसले पर बात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से गरीबों की मदद करने का भी निवेदन किया. पीएम ने इस बीच कहा, ‘...कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई लंबी है, इसलिए थकना नहीं है, हारना नहीं है और सिर्फ जीतना ही है
लंबी लड़ाई के लिए तैयार है देश?
प्रधानमंत्री का ये बयान अपने पीछे कई तरह के सवाल छोड़ गया, जिसके बाद कयासों को दौर शुरू हो गया. सवाल ये भी उठा कि क्या इसका संबंध लॉकडाउन की किसी अवधि से लेकर है? कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम की ओर से 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, जो 15 अप्रैल को खत्म हो जाएगा.
लेकिन अभी से कयासों का दौर चल रहा है कि क्या इसकी तिथि को बढ़ाया जाएगा, क्योंकि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, सरकार ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है बल्कि लगातार ऐसे बयान आते रहे हैं जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन बढ़ाने पर कोई फैसला नहीं हुआ है।.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें