बिजली कम्पनी ने दूसरे दिन भी वसूले 38.40 लाख

ग्वालियर.। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में 21 अप्रैल से बिजलीघर खोलने की मिली अनुमति के बाद पहले दिन मंगलवार को रोकड़ संग्रहण केन्द्रों पर जहां 58.26 लाख का राजस्व वसूल किया गया था वहीं दूसरे दिन बुधवार को भी करीब 38.40 लाख का राजस्व वसूली किया गया। मध्य क्षेत्र विद्यत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक ने 21 अप्रैल से बिजलीघर और रोकड़ संग्रहण केन्द्र खोलने की अनुमति दे दी है, जहां सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अधिकारी व कर्मचारी काम कर रहे हैं। साथ ही उपभोक्ताओं से बिल जमा कराए जा रहे हैं। हालांकि अभी अभियान बतौर उपभोक्ताओं के घर पर जाकर वसूली अभियान चलाने की अनुमति नहीं मिली है। इस वजह से लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली होने की संभावना नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल

  लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे  पूर्व मंत्री श्री पवैया के निवास पर भी गोवर्...