बिना कारण शहर में ले जा रहा था लोडिंग वाहन, मामला दर्ज

 ग्वालियर.। लॉकडाउन के दौरान बिना उचित कारण के खाली लोडिंग वाहन लेकर जा रहे चालक को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने निरावली तिराहे से पकड़ा है। उचित कारण नहीं बताने पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने का मामला दर्ज कर लिया है।पुरानी छावनी थाना प्रभारी राजीव गुप्ता ने बताया कि बीते रोज पुलिस टीम निरावली तिराहे पर तैनात थी, जिससे कोई अनावश्यक जिले में प्रवेश न कर सके। इसी बीच मुरैना की तरफ से एक खाली लोडिंग वाहन क्रमांक आरजे 11 जीए 7690 आता दिखाई दिया। पुलिस ने लोडिंग चालक को रोका और पूछताछ की तो उसने अपना नाम इशाक खान पुत्र बुंदू खान निवासी बाड़ी धौलपुर बताया। पुलिस ने जब उससे शहर में प्रवेश करने का कारण पूछा तो वह कोई उचित कारण पुलिस को नहीं बता पाया। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 188 के तहत लॉकडाउन तोड़ने का मामला दर्ज कर लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...