बिना लक्षण वाले कोरोना के मरीज नई टेंशन



   कोरोना वायरस महासंकट के बीच इस समय सबसे बड़ी चिंता ये भी सामने आ रही है कि जिन लोगों में इस वायरस के लक्षण नहीं हैं, वो भी इसका शिकार हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टीएस सिंह देव ने इस मसले को लेकर बात की और बताया कि उनके राज्य में किस तरह से चुनौतियों से निपटा जा रहा है.






टीएस सिंह देव के मुताबिक, लॉकडाउन से हम धीरे-धीरे निकल रहे हैं, हम इससे कैसे डील करेंगे अभी भी ये चुनौती है. जो कोरोना के मामले बिना लक्षण के आए हैं, वो सबसे बड़ी चुनौती है. लेकिन इससे निपटने के लिए लोगों की पहचान की जा रही है और टेस्टिंग पर जोर है. मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर अब लोग थका हुआ महसूस कर रहे हैं कि ये कबतक रहेगा. मंत्री बोले कि एक्सपर्ट बोल रहे हैं कि आगे समय में मामले बढ़ सकते हैं


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें जीवन जीने की शैली को बदलना होगा और उसके बाद ही आगे बढ़ा जा सकता है. हाथ ना मिलाना, पैर ना छूना, बार-बार हाथ धोना ऐसी बातों को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा. अगर अचानक लॉकडाउन को हटा दिया तो अचानक मामले बढ़ सकते हैं.





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...