शनिवार, 18 अप्रैल 2020

 बिना मास्क के ने वसूला जुर्माना

ग्वालियर। लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क के वाहन दौड़ा रहे वाहन चालकों की उस समय सामत आ गई जब पुलिस ने इन्हें रोककर मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा और फटकार लगाते हुए 100-100 रुपए का जुर्माना ठोक दिया। लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए पुलिस अफसर सुबह से ही सड़कों पर घूमते हुए दिशा-निर्देश दे रहे हैं। सरकार द्वारा आदेशित किया गया है कि सड़क पर थूकने और बिना मास्क के निकलने वालों पर जुर्माना किया जाए, जिसके चलते आज सुबह पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया कि दुपहिया वाहन पर दो लोग सवार हैं और बिना मास्क के हैं तो उन पर जुर्माना किया जाए। पुलिस कप्तान का आदेश मिलते ही पड़ाव थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने फूलबाग चौराहे पर कार्रवाई करते हुए बिना मास्क के वाहन दौड़ा रहे लोगों को रोकना शुरू कर दिया। इस दौरान कई वाहन चालकों ने अपनी गलती स्वीकारा, लेकिन पुलिस ने जुर्माना वसूलने के बाद ही आगे बढ़ने दिया।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंधिया स्कूल में “वर्ल्ड अर्थ डे” के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित

रविकांत दुबे जिला प्रमुख   ग्वालियर । सिंधिया स्कूल, ग्वालियर में आज “वर्ल्ड अर्थ डे” के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम विद...