बैतूल । यदि लॉकडाउन में आप बेवजह और बिना मास्क के घूमते हुए पकड़ाते हैं तो अब सजा के बतौर आपसे ड्यूटी भी कराई जा सकती है। बैतूल पुलिस ने बिना कारण घर से निकलने वालों को सबक सिखाने के लिए बुधवार से यह पहल शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण के बीच लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर पुलिस अपने तरीके से लोगाें को सबक सिखा रही है।
युवक को पहले पहनाया मास्क फिर दी सजा
जानकारी के अनुसार उस युवक को पहले तो मास्क पहनाया गया और फिर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बैरिकेड्स खोलने-बंद करने का जिम्मा उसे दे दिया गया। काफी समय तक उससे यह ड्यूटी करवाने के बाद उसे यह हिदायत देते हुए छोड़ा गया कि बिना किसी वजह और मास्क लगाए बगैर वह भविष्य में घर से नहीं निकलेगा।
परिवीक्षाधीन डीएसपी एवं गंज थाना प्रभारी संतोष कुमार पटेल ने भी लोगों को चेतावनी दी है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें अन्यथा पुलिस आपसे चौराहे पर डयूटी करवाएगी।
बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी पुलिस बल के साथ शहर के पेट्रोल पंपों पर कार्यरत कर्मचारियों के मास्क व दस्ताने की वास्तविक स्थिति देखने को निकली तो पेट्रोल पंप के पास एक युवक बिना मास्क के मोटर साइकिल के साथ खड़ा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें