रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मनाली-लेह मार्ग पर रोहतांग दर्रा आज जनता के लिए खोल दिया गया है. इससे हिमाचल के लाहौल घाटी के स्थानीय लोगों को अपनी खेती शुरू करने के लिए अपने क्षेत्र में वापस जाने की सुविधा मिलेगी. मैं सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को बधाई देता हूं.पिछले साल रोहतांग दर्रा 18 मई को खुला था. वहीं इस बार जरूरी सामान की सप्लाई के साथ और किसानों को लेकर पहला काफिला इस दर्रे से लाहौल घाटी की तरफ गुजरा.बता दें कि 13050 फीट ऊंचा रोहतांग दर्रा मनाली को लेह से जोड़ता है. इसके खुलने से हिमाचल के लाहौल-स्पीति के लोगों को भी राहत मिलेगी. वहीं इससे जरूरी सामानों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में आसानी होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें