चार वार्डों में पहुंचा चलित बाजार

ग्वालियर । कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण बाजार बंद हैं। आम नागरिकों के लिए नगर निगम द्वारा चलित बाजार का लाभ लोगों को मिलने लगा है। दूसरे दिन शनिवार को नगर निगम के अमले ने चार वार्डों में जाकर 400 पैकेट बेचे। बताया जा रहा है कि सोमवार से निगम वाहनों की संख्या बढ़ा सकता है। चलित बाजार के माध्यम से लोगों को घर-घर जाकर उचित मूल्य पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। शनिवार को वार्ड 55, 52, 13, 14 में निगम का चलित बाजार पहुंचा, जहां सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों ने सामान खरीदा। निगम द्वारा तैयार की गई 500 रुपए की किट में लोगों को 130 रुपए में 5 किलो आटा, 60 रुपए में 2 किलो चावल, 100 रुपए में 1 किलो तुअर दाल, 100 रुपए में 1 लीटर सरसों का तेल, 20 रुपए में 1 किलो नमक की थैली एवं 90 रुपए में आवश्यक हल्दी, धनिया, मिर्च एवं जीरा के मसाले के सौ-सौ ग्राम के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...