शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

चारधाम यात्रा आम जनता के लिए बैन

देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट ने तय किया है कि चारों धाम के जब कपाट खोले जाएंगे तब वहां आम जनता को नहीं पहुंचने दिया जाएगा। चारों धाम के कपाट जल्द ही खुलने वाले हैं। हर साल इस यात्रा पर देश भर से लाखों भक्त केदारनाथबदरीनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए पहुंचते हैं और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की अर्थ व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह यात्रा काफी अहम रोल अदा करती है। छह माह चलने वाली इस यात्रा से पहाड़ी इलाकों में लोगों को इतना रोजगार मिलता है कि वे साल भर इससे  अपनी आजीविका चलाते हैं पर कोरोना के चलते यात्रा पर बैन लगने से इनके सामने भी आने वाले समय में संकट पैदा होने के आसार बन गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मिशन से कमीशन तक पहुंची पत्रकारिता:अनिल तिवारी

 “एआई के दौर में बदलती पत्रकारिता और उसकी चुनौतियां“ विषय पर आयोजित व्याखान ग्वालियर 20 मार्च । आजादी से पूर्व पत्रकारिता एक मिशन हुआ करती थ...