रविवार, 26 अप्रैल 2020

चारधाम यात्रा: वाहन से अपने धाम को रवाना हुई बाबा केदार की डोली


रुद्रप्रयाग । केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खुलने हैं। 43 साल बाद इस बार ऊखीमठ से बाबा केदार की डोली को वाहन से गौरीकुंड ले लिए रवाना किया गया। इससे पहले साल 1977 में बाबा केदार की डोली को ऊखीमठ से गुप्तकाशी तक ले जाया गया था। वहीं, वाहन में डोली जाने के कारण भक्त भी बाबा की डोली के दर्शन नहीं कर पाए।
रविवार तड़के पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विधि-विधान से पूजा-अर्चना शुरू हुई। बाबा केदार का श्रृंगार कर भोग लगाया गया। आरती के बाद बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति को गर्भगृह से परिसर में लाया गया। यहां पर धार्मिक परंपराओ के बाद मूर्ति चल विग्रह डोली में विराजमान की गई। वेदपाठियों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच अन्य धार्मिक परम्पराएं पूरी की गई। इसके बाद चंद्रमा का दान किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

5 अप्रैल 2025, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:07 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:40 बजे  *श्रीविक्रमसंवत्-2082* शाके-1947  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...