छतरपुर में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही,

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में तेज आंधी-तूफान ने भारी क्षति पहुंचाई है. यहां एक बुजुर्ग महिला सहित सैकड़ों पक्षियों की जान गई है. बारिश के बाद हुए नुकसान को देखते हुए जिले के कलेक्टर ने पटवारियों को तत्काल सर्वे करने के आदेश दिए हैं. यहां नौगांव में तेज आंधी तूफान और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान की खबर है। 


आंधी-तूफान और बारिश के कारण कच्चे मकान में सो रही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. तबाही को देखते हुए प्रशासन ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. मृतक महिला के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. पूरे इलाके में तेज आंधी तूफान की वजह से करीब 400 पेड़ उखड़ गए हैं. पूरे इलाके की बिजली गुल है. नौगांव के एसडीएम ने कहा है कि गुरुवार शाम 8 बजे तक लाइट सही हो पाएगी. इसे दुरुस्त करने का काम जारी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...