Space available for advertisement on
ग्वालियर । जिला प्रशासन ने शर्तों के पालन के आधार पर कुछ दुकानों को खोलने की छूट क्या दी लॉकडाउन का ब्रेकडाउन होने लगा। आज सुबह से ही अक्षय तृतीय होने के कारण सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली। शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानें खुलने के बाद भीड़ इतनी बढ़ गई कि लगा लॉकडाउन ही खत्म हो गया है। वहीं लोग शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते नहीं दिखे। जिला प्रशासन ने आज रविवार को सीधे किराना दुकानों से सुबह 7 बजे से खरीदारी करना शुरू कर दिया। यह आदेश शाम 6 बजे के बाद समाप्त हो जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी इंसिडेंट कमांडर्स और पुलिस फोर्स को किराना दुकानों पर निगरानी पर तैनात होने के आदेश भी दे दिए लेकिन इस राहत का फायदा लोगों ने उठाया लेकिन सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जबकि यहां से इंसीडेंट कमांडर भी नदारद दिखाई दिए और पुलिस के जवान भी एक स्थान पर खडे हुए थे। यह दृश्य कमोवेश शहर के सभी प्रमुख स्थानों और बाजार में देखा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें