कुल पेज दृश्य

छोटे एवं मझले व्यापारियों को राहत पैकेज दिलाने बना रहे डेटाबेसः कैट

ग्वालियर। छोटे एवं मझले व्यापारियों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों से लाकडाउन की अवधि में जो नुकसान हुआ है उसके लिए राहत पैकेज दिलाए जाने की मांग कर रहा है। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे व्यापारियों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। ताकि सरकार को यह मालूम हो सके कि कितने लोगों को राहत पैकेज देना है और कितनी राशि का इसमें आवश्यकता होगी। कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि कैट की ओर से से एक लिंक व्यापारियों के पास पहुंचेगा। उसे भरकर सबमिट कीजिएगा ताकि उस डेटाबेस में आपका नाम सम्मिलित किया जा सके। भूपेन्द्र जैन ने बताया कि थोक एवं खेरीज विक्रेता ग्लोबल लिंकर द्वारा तैयार किए गये पोर्टल पर अपनी शॉप को डिजिटल करा लें और उस पर ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं। दोनों ही कामों के लिए व्यापारी कैट के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतियों के लिए असुरक्षित होता कनाडा

भारत में चुनावी राजनीति में लोग एक -दूसरे के छक्के छुड़ाने में लगे हैं उधर सात समंदर  पार कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा पाकिस्तान बनता नजर आ रह...