कुल पेज दृश्य

चिकित्सकों व नौं सहित 91 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

ग्वालियर। पिछले 15 दिन से जारी कड़े लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जरूरी खाद्य सामग्री के लिए कभी-कभी छूट दी जा रही है। इसमें सुबह 6 से 9 बजे तक दूध एवं ब्रेड के लिए प्रतिदिन छूट मिल रही है, जबकि दवा एवं पेट्रोल पम्पों को भी छूट दी जा रही है। इस दौरान किसी को भी घर से अनावश्यक न निकलने के लिए कहा जा रहा है। फिर भी लोग सड़कों पर घूम रहे हैं और रोके जाने पर दवा और अन्य बहाने बनाने लगते हैं। अब तक इन 15 दिनों में ग्वालियर में दो पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं, जबकि चार नए मरीज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। इधर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में प्रतिदिन कोरोना      संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। इस क्रम में गुरुवार को महाविद्यालय द्वारा 91 मरीजों की जारी की गई जांच रिपोर्ट में सभी मरीजों को कोरोना निगेटिव आया है। इनमें 28 वहे लोग शामिल हैं, जो तिघरा स्थित रामकृष्ण हॉस्पीटल में कोरोना संक्रमित मरीज अजय  जाटव के साथ रुके हुए थे। इसके साथ ही जिला अस्पताल जयारोग्य के चिकित्सकों सहित 13 नर्सिंग स्टाफ एवं ट्रॉमा में भर्ती 12 मरीज भी शामिल हैं। इसके चलते अब प्रशासन ने राहत की सांस ली है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

निगमायुक्त वैष्णव ने निरीक्षण कर देखी सफाई व्यवस्था

सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी को किया निलंबित ग्वालियर । गुरूवार को निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने क्षेत्र क्रमांक 4 के अंतर्गत वार्ड 13 में साफ सफाई ...