मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड अस्पतालों को बढ़ाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में अस्पतालों की क्षमता बढ़ाई जाए. प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य में लगभग 10 से 15 लाख लोगों की क्षमता के क्वारनटीन केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि 1 मई से दोबारा राशन वितरण शुरू होगा. राशन कार्डों पर वितरण शुरू किया जाएगा. इसके अलावा प्रयागराज और आसपास के जिलों के छात्रों को सरकार घर भिजवाएगी. छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें