ग्वालियर । कोरोना काल में चोरों ने सूने पड़े घरों के ताले चटकाकर जेवरात, नगदी, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चोर लाखों रुपए का माल समेटकर ले गए। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित उपाध्याय कॉलोनी में रहने वाले सुरेन्द्र पुत्र सुरेशचन्द्र शर्मा 38 वर्ष अपने गांव गए थे। चोरों ने सूने मकान के ताले चटकाकर अलमारी से पांच हजार रुपए, चांदी के सिक्के सहित तीस हजार से ज्यादा का सामान समेटा और आंगन में खड़ी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 07 एनजी 2886 पर बैठकर फरार हो गए। वहीं रेशमपुरा में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। चोरों ने आंगनबाड़ी केन्द्र के ताले तोड़कर उसमें रखे खाने के बर्तन, पानी की बड़ी टंकी सहित पचास हजार रुपए का माल समेटकर ले गए। चोरी का पता चलते ही कविता पत्नी दशरथ सिंह राजपूत 38 वर्ष निवासी हरिहर मौहल्ला ने पुलिस से शिकायत की है। इधर गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित प्रीतम बिहार कॉलोनी में रहने वाली नीरज पत्नी रामकुमार तोमर परिवार के साथ गांव गई थी। चोरों ने सूने घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र ले गए। इसी कालोनी में निवासरत सतीश पुत्र बलकन यादव 30 वर्ष के घर में भी चोरों ने धाबा बोलकर घर की तलाशी ली। सतीश 20 अप्रैल को अपने गांव गए थे। चोरों ने अलमारी के लॉकर को तोड़कर तीस हजार रुपए, सोने-चांदी के जेवरात सहित पचास हजार रुपए से ज्यादा का माल समेट लिया और जिस रास्ते से आए थे उसी से फरार हो गए। पुलिस ने सभी घटनास्थलों का निरीक्षण करने के बाद चोरों की तलाश के प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें