दाल बाजार के व्यवसायी संजय अग्रवाल का निधन

ग्वालियर.। दालबाजार में प्रसिद्ध शक्कर फर्म रामबाबू गोविंद कुमार के संचालक संजय अग्रवाल का गत दिवस दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से किडनी रोग से ग्रस्त थे। स्व अग्रवाल अचलेश्वर महादेव मदिर न्यास में सूचना सहायक रह चुके हैं। उनके छोटे भाई गोविंद अग्रवाल ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पर किया गया। रविवार को उनकी उठावनी राजपायगा रोड स्थित निज निवास पर की जाएगीजिसमें फेसबुक लाइव और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी श्रद्धांजलि दी जा सकेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...