ग्वालियर। लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों को राशन उपलब्ध हो सके इसके लिए आज सुबह से दाल बाजार के शटर थोक कारोबारियों के लिए उठे हुए हैं और कारोबारी अपना कारोबार पुलिस के संरक्षण में कर रहे हैं। दाल बाजार में भीड़ न हो इसके लिए व्यापारी संघ द्वारा लोडिंग चालकों के लिए टोकन व्यवस्था शुरू कर दी। टोकन लेने थाने के बाहर वाहनों की भीड़ लग गई जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
एएसपी ने कराए चालान
दालाबाजार में भीड़-भाड़ न हो इसके लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है और कई लोडिंग ऑटो चालक बिना टोकन के ही दाल बाजार पहुंचकर लोडिंग, अनलोडिंग कर रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जब दाल बाजार में बिना टोकन के ऑटो, हाथ ठेले और घोड़ा गाड़ी खड़ी देखी तो नाराजगी जताईऔर बिना टोकन खड़े वाहनों के चालान कराए। इस दौरान रेड़ा गाड़ी और हाथ ठेले वालों की वीडियोग्राफी भी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें