शनिवार, 18 अप्रैल 2020

डीआरडीई ने एन-99 एडवांस मास्क तैयार कर देश को सौंपा

डॉक्टर, पुलिस, पैरामेडिकल स्टाफ और दूसरे अफसरों के लिए यह एन-99 मास्क बेहद सुरक्षित होगा
ग्वालियर। कोरोना वायरस के वैश्वित संकट में ग्वालियर के रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (डीआरडीई) ने पहली बार अपना एन-99 एडवांस मास्क तैयार कर देश को दिया है। कोरोना के संक्रमण के बीच दिन-रात ड्यूटी कर रहे डॉक्टर, पुलिस, पैरामेडिकल स्टाफ और दूसरे अफसरों के लिए यह एन-99 मास्क बेहद सुरक्षित होगा। डीआरडीई ने खुद की तकनीक पर इस एन-99 एडवांस वर्जन मास्क की तकनीक को बनाया है और अभी देश की दो कंपनियों ने इसकी सप्लाई भी शुरू कर दी है।
दो कंपनियों ने एन-99 मास्क सप्लाई भी शुरू कर दी
मुंबई की वीनस इंडस्ट्रीज और कोलकाता की इंटेक सेफ्टी कंपनी ने पूरे देश में बल्क प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। वहीं डीआरडीई ने देशभर में मास्क तैयार करने वाली कंपनियों और सरकारी एजेंसियों के कुल 73 सैंपलों की जांच पूरी कर रिपोर्ट दे दी है। यह ज्ञात रहे कि कोरोना के संक्रमण के बीच अपना काम और ड्यूटी करने वालों के लिए एन-95 और एन-99 मास्क बेहद जरूरी है। एन-95 मास्क में पार्टिकल आरपार नहीं होते और इसका अपडेट वर्जन एन-99 मास्क है। मास्क किसी भी तरह का हो उनकी फिल्ट्रेशन क्षमता ही सबसे अहम मानी जाती है। इसी पैरामीटर पर देशभर की कंपनियां काम करती है जिसकी जांच होने के बाद उनकी क्वालिटी सामने आती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पोप फ्रांसिस के लिए झुका तिरंगा

  ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज  3  दिन के लिए झुका देखकर  मैं भ्रम में पड़ गया हूँ  कि  भारत को हिन्द...