बुधवार, 15 अप्रैल 2020

देश में अन्न और रोजमर्रा की चीजों का पर्याप्त भंडार-गृह मंत्री अमित शाह

                                                                                         


नई दिल्ली । कोरोना महामारी के कारण पूर्णबंदी की अवधि तीन सप्ताह और बढ़ाए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश में अन्न, दवाओं और रोजमर्रा की अन्य चीजों का पर्याप्त भंडार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में पूर्णबंदी की अवधि तीन सप्ताह और बढ़ाए जाने के ऐलान के बाद श्री शाह ने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गृह मंत्री के नाते मैं जनता को पुनः आश्वस्त करता हूँ कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीजों का पर्याप्त भंडार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही उन्होंने संपन्न लोगों का आह्वान किया कि वे आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें। पूर्णबंदी की अवधि बढ़ाए जाने के निर्णय को उचित ठहराते हुए उन्होंने कहा कि यह निर्णय भारत और भारतवासियों के जीवन और उनकी रक्षा के लिए लिया गया है। महामारी को फैलने से रोकने और इसे समाप्त करने के लिए उठाए जा रहे निर्णयों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा समय पर कदम उठाए जाने और जनता के इसमें सहयोग के कारण संभव हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वैधराज देशराज अहिरवार प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धति से कर रहे जटिल रोगों का इलाज

छतरपुर । मीडिया रिपोर्ट मे वैधराज देशराज अहिरवार ने अवगत कराया कि बे मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर तहसील के रैदासपुरा गाँव में रहते है...