वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक गर्भवती महिला को अचानक लेबर पेन होने लगा. परिवार वालों ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन वहां से तुरंत मदद नहीं मिल सकी तो वे लोग बेहद घबरा गए. बाद में उन्होंने अशोक विहार थाने में फोन कर मदद की गुहार लगाई.
इसके बाद आनन-फानन में बीट कांस्टेबल दयावीर सिंह वहां पहुंचे. वहां से कांस्टेबल ने महिला को तुरंत अपनी गाड़ी से बाड़ा हिंदूराव अस्पताल पहुंचाया. जहां पर महिला ने एक बेटे को जन्म दिया. महिला ने अपने इस बेटे का नाम कांस्टेबल दयावीर के नाम पर रख दिया है.
कांस्टेबल दयावीर के मुताबिक, अगर परिवार वाले जल्दी नहीं दिखाते तो कुछ भी हो सकता था. लिहाजा कांस्टेबल ने सरकारी गाड़ी के आने का इंतजार नहीं किया और वे अपनी गाड़ी से ही महिला को अस्पताल लेकर पहुंच गए.
जाहिर है परिवार वाले बेहद खुश हैं. परिवार वाले दिल्ली पुलिस और कांस्टेबल दयावीर का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे हैं. उनका कहना है उनके घर में बेटे का जन्म कांस्टेबल दयावीर की वजह से ही हुआ, इसीलिए उन्होंने बच्चे का नाम भी दयावीर रखा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें