डिप्‍टी कलेक्‍टरों के मध्‍य कार्य विभाजन

अशोकनगर द्य कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा जिले में पदस्‍थ डिप्‍टी कलेक्‍टरों के मध्‍य कार्य विभाजन किये जाने संबंधी आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश अनुसार डिप्‍टी कलेक्‍टर देवेन्‍द्र प्रताप सिंह को अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी चंदेरी नियुक्‍त किए जाने पर उनके स्‍थान बृज बिहारी श्रीवास्‍तव अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी ईसागढ को प्रशासकीय कार्यों का दायित्‍व सौंपा गया है। श्री श्रीवास्‍तव अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी एवं दण्‍डाधिकारी ईसागढ़ के साथ साथ जिला कलेक्‍ट्रेट में प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख,  स्‍थापना, नजारत, एस.सी.1, एस.सी.2, खनिज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्‍य निर्वाचन, नोडल अधिकारी जिला पर्यटन संवर्धन बोर्ड का दायित्‍व सौंपा गया है।
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...