दिव्‍यांगजनों कि समस्‍याओं के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित

दोनों समय उपलब्‍ध कराया जा रहा है पका हुआ भोजन
गुना | गुना नगर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के अंतर्गत लॉक डाउन के दौरान 505 दिव्‍यांगजनों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित किए जाने के उपरांत दिव्‍यांगजनों को शासन द्वारा सुबह एवं रात्रि को निश्चित समय पर पका हुआ भोजन के पैकेट उपलब्‍ध कराये जा रहे हैं। दिव्‍यांगजनों की मांग अनुसार उन्‍हें सूखा राशन भी उपलब्‍ध कराया जा रहा है।
    इस आशय की जानकारी में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि कलेक्‍टर श्री एस. विश्‍वनाथन के निर्देशानुसार जिले में दिव्‍यांगजनों को किसी प्रकार परेशानी न हो इस हेतु कोरोना वायरस (कोविड-19) के कंट्रोल रूम में पृथक से दूरभाष क्रमांक 07542-259044 स्‍थापित किया गया है। जिस पर दिव्‍यांगजन 24 घंटे सातों दिन पर कॉल सुविधा उपलब्‍ध है। दिव्‍यांगजन को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍या होने पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की एक पृथक से टीम मौके पर पहुंचकर दिव्‍यांगजन को आवश्‍यक स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा मौके पर ही उपलब्‍ध करायी जा रही है। जिमसें आवश्‍यक दवाईयां शामिल हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) के बचाव हेतु सभी दिव्‍यांगजनों को मास्‍क एवं सेनेटाईजर का वितरण भी प्रशासन द्वारा किया जा रहा है तथा उन्‍हें प्रशासन की टीम द्वारा समय-समय पर सोशल डिस्‍टेंस के संबंध में अवगत कराया जा रहा है। इस कार्य पर डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्रभारी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिक परिषद श्री आर.बी. सिण्‍डोस्‍कर द्वारा प्रभारी निगरानी रखी जा रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...